पटना/बिहार- बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की एक बिशेष बैठक पुनाई चक पटना के कार्यालय परिसर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की। अध्यक्ष की अनुमति से बैठक में सुधीर कुमार जिला सचिव, मधेपुरा एवं बिकास कुमार जिला सचिव, पटना ने न्यायालय प्रकरण पर विस्तार सदस्यों के बीच प्रस्ताव रखा। उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव को पारित किया।
अपने संबोधन के क्रम में प्रान्तीय संयोजक सह महासचिव श्री राजकिशोर प्रसाद साधु ने महासंघ को एकजुट होकर रणनीति के तहद लड़ाई लड़ने का आह्वान किया तथा कहा कि महासंघ ने अपने काम के बदौलत अपनी पहचान बनाई है। हमें हरहाल में अपनी लड़ाई 2020 के चुनाव से पहले जीतना है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसमें आप सबका सहयोग अपेक्षित है। उपस्थित वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखते हुए न्यायलय प्रकरण पर सहमति जताते हुए हर संभव सहयोग देने की बात कही । इसके लिए एक 11 सदस्यीय कमिटी बनाई गई , जो समय समय पर कार्य के प्रगति की जानकारी महासंघ को उपलब्ध करायेगा।
मौके पर मोहन जी, ऋषि कुमार पाण्डेय, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ अजित कुमार सिंह अंजनी कुमार चौधरी, घनश्याम झा, कुमुद कुमार, राजेन्द्र राय, नाथुन जी, किशोरी जी, पप्पू जी, बिनोदानन्द झा, रामाशंकर जी सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
2020 तक लड़ाई जीतना हमारा लक्ष्य – साधु
