मुज़फ्फरनगर : जनपद मुज़फ्फरनगर के मौहल्ला उत्तरी रामपुरी के रहने वाले लोगों ने पानी की निकासी न होने और सड़कों के निर्माण को लेकर जाम के साथ धरना प्रदर्शन भी किया । लोगों का आरोप की पानी की निकासी व सड़कों के निर्माण की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान , वार्ड मेंबर ,नगरपालिकाध्यक्ष, नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल सहित सांसद संजीव बालियान तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
आरोप है कि गलियों में भरा है पानी और दूसरी कॉलोनियों का भी गन्दा पानी आता है जिसमे से होकर छोटे छोटे बच्चों को मज़बूरी वश गोद में लेकर स्कूल जाना पड़ता है । लोगों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा कर जमकर नारे बाजी की और भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
मौहल्ले वासियों ने एक स्वर में कहा की अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एक तरफ जहां तमाम नेताओं के पुतले फूंके जायेंगे वहीं आगामी 2019 के चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार भी करेंगे।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह