20156 मतदाताओं के नाम काटे जाने को आई आपत्तियां

बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची के सापेक्ष 95714 परिवर्धन, 5798 संशोधन और 20156 विलोपन के प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। दावा-आपत्तियों का निस्तारण छह जनवरी तक किया जाना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची और विलोपित मतदाताओं की सूची के सापेक्ष दावा-आपत्ति दर्ज कराने का 30 दिसम्बर अंतिम दिन था। अब छह जनवरी तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निस्तारण संबंधित उप जिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर किया जाना है। 95714 लोगों ने सूची में नाम जोड़ जाने के लिए प्रपत्र दो भरकर दिया है। इसमें बड़ी संख्या मे वह युवा शामिल हैं जिनकी उम्र एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की हो चुकी है। 5798 लोगों ने अपने नाम आदि में संशोधन के लिए प्रपत्र 3 भर कर दिया है सूची के सापेक्ष 20156 प्रपत्र-4 प्राप्त हुए हैं। इसमें दावा किया गया है कि 20156 लोगों के नाम सूची में गलत तरीके से दर्ज हैं। इनको काटा जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *