वाराणसी- वाराणसी के लंका पुलिस को रोहनिया थानांतर्गत बेटावर गांव निवासी 20 हजार के इनामी बदमाश गोलू उर्फ़ संदीप यादव और उसके गुर्गों को लंका पुलिस ने आज गिरफ्तारी किया ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक 20 हजार के इनामी बदमाश गोलू उर्फ सन्दीप और उसके साथी सत्यम सिंह को शुक्रवार की भोर लौटूबीर मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया है जिनके पास से .32 बोर की अवैध पिस्टल, चार कारतूस, चोरी की दो बाइक और 9000 रुपया भी बरामद किया गया है।
सीओ सत्येन्द्र तिवारी ने मीडिया के सामने पकड़े गए अपराधियों को पेश करते हुए बताया कि इनामी बदमाश गोलू के खिलाफ लूट जैसे गंभीर आपराधिक आरोपों में 32 मुकदमे और सत्यम के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि डाफी बाईपास पर ट्रक चालक को गोली मारकर लूटपाट सहित अन्य आपराधिक मामलों में थाना प्रभारी निरीक्षक लंका भारत भूषण तिवारी गोलू की तलाश में थे कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि लौटूबीर मंदिर के पास लूटपाट के लिए गोलू यादव अपने एक साथी के साथ मौजूद है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर गोलू और सत्यम को गिरफ्तार किया है। गोलू के गिरोह के अन्य साथियों के बारे में अहम जानकारियां हाथ लगी है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी