बरेली। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने शाहदाना उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। संविदा कर्मी ने एसडीओ के इशारे पर बिजली कनेक्शन के नाम पर एनओसी देने के बदले एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। कोतवाली में दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान निवासी राकेश कुमार का बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। शाहदाना उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ गौरव शर्मा के इशारे पर संविदाकर्मी अरविंद कुमार ने बिजली कनेक्शन के नाम पर एनओसी देने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। राकेश कुमार ने एंटी करप्शन मे इसकी शिकायत की। शुक्रवार को राकेश कुमार उसे रुपये देने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एंटी करप्शन को सूचना दे दी। इस पर ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर संविदाकर्मी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसडीओ गौरव शर्मा और संविदा कर्मचारी अरविंद कुमार के खिलाफ कोतवाली मे एफआईआर दर्ज कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव