राजस्थान/अजमेर- शहर में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की वारदातें काफी हद तक बढ़ती जा रही हैं। संभाग के सबसे बड़े सम्राट पृथ्वी राज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सामने आज एक 20 वर्षीय युवती के साथ एक 50 साल के बुजुर्ग ने छेड़खान की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद युवती ने अपने मिलने वालो को बुला कर हंगामा खड़ा कर दिया । माहौल को बिगड़ता देख बुजुर्ग मौके से भाग खड़ा हुआ। जीसीए कॉलेज के बाहर 50 वर्ष के बुजुर्ग द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर मौके पर काफी हंगामा खड़ा हुआ। युवती ने बताया कि रेलवे में काम करने वाले 50 वर्षिय कैलाश तंवर जो उनके पड़ोस में रहा है जो उसके साथ काफी समय से छेड़खानी कर रहा है । कभी पिच करता है कभी अपशब्द बोलता है कभी फ़ोटो भी खींच लेता है जिसकी जानकरी युवती ने अपने परिवार को दी और परिवार ने जब बुजुर्ग और उसके परिवार से बात की तो बुजुर्ग के परिवार वालो ने युवती के घरवालों को समझाया हुए कहा कि आगे से ऐसा नही होगा। लेकिन आज फिर बुजुर्ग ने युवती का पीछा किया और उसकी तस्वीर लेने लगा जिसका युवती ने विरोध किया और अपने साथियों को बताया जिसके बाद बुजुर्ग मौके से फरार हो गया। युवती के साथी ने बताया कि एक बुजुर्ग जो कि रेलवे लोको कारखाने में काम करता है वह उसका पीछा कर रहा है और फ़ोटो ले रहा है जिस पर उसके साथियों ने जब बुजुर्ग से बात की तो बुजुर्ग टालमटोली करते हुए मौके से फरार हो गया। युवती ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार को इस बारें में बताएगी और थाने में भी बुजुर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगी।