बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी की ओर से शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव सहसा के जंगल में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत गांव के ही कुछ लोगो ने पुलिस से की थी। अभियान के तहत बुधवार को एसआई धर्मेंद्र सिंह ने टीम के साथ हाइवे से सटे सहसा के जंगलों मे 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पिपरिया निवासी रामअवतार पुत्र सुखलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।।
बरेली से कपिल यादव