बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की देर शाम गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। उसके पास से 20.120 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। गुरुवार की देर शाम चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह अपनी टीम के साथ कस्बा मे गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर गाड़ी दौड़ाकर लोधी मोटर्स के सामने हाईवे पर झाड़ी के नजदीक खड़े युवक को समय करीब पांच बजे पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज ने सीओ हाईवे को सूचना दी। मौके पर सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा पहुंचे। इस दौरान तलाशी लेने पर बांयी जेब से 20.120 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे उसने अपना नाम अजय सिंह पुत्र ओवेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी मो. भिटौरा कस्बा व थाना फतेहंगज पश्चिमी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक उस्मान व रफीक मलिक पुत्रगण शाबिर निवासी मो. सराय कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी से कुछ दिन पहले ही खरीदकर लाया था तथा फुटकर में ग्राहको को बेचता हूं।।
बरेली से कपिल यादव