ग़ाज़ीपुर। पीजी कालेज मैदान में 20 अप्रैल से सेना भर्ती का आयोजन शुरू हो रहा है जो दस दिनों तक चलेगा। इसके बाद दौड़ में चयनित प्रतिभागियों का मेडिकल आदि अन्य जांच की जाएगी। इसमें सात जिलों के युवा भाग लेंगे। रैली में हिस्सा लेने के लिए आने वालों का प्रमुख साधन रेल होगा जिसके चलते जिला प्रशासन रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं के साथ सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इस संबंध में जायजा लेने पहुचे सदर एसडीएम ने रेलवे स्टेशन पर भर्ती के दौरान पेयजल एवं अस्थायी शौचालय बनाने पर जोर दिया ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। साथ ही आरपीएफ प्रभारी को निर्देश दिया कि युवाओं के आने एवं जाने के समय उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए।
प्रदीप दुबे