Breaking News

20 मई को होने बाले कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी

आजमगढ़- शहर के एसकेपी इंटर कालेज के प्रांगण में 20 मई को सायं 7 बजे से होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा इसकी सभी तैयारिया पूरी हो चुकी है। स्व. राधिका देवी व बाबू कृष्ण मुरारी सिंह की स्मृति में पंडित अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की धरती पर होने वाले इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि एवं कवित्रियां अपनी हास्य, व्यंग, श्रृगार, वीर रस की कविताओं से समां बाधेंगे। कार्यक्रम के आयोजक भजपा नेता खड़ग बहादुर सिंहने कहा की जनपद के जीयनपुर में हमारे द्वारा स्थापित ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में गरीब व वंचित तबकों के बच्चों की शिक्षा के लिए जहाँ विशेष व्यवस्था है और वहीँ अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ की नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षा बलोंकी मदद करने वाले परिवारों में से एक परिवार को हमने गोद ले कर बड़ों को अपने यहाँ नियुक्ति दी वहीँ उनके बच्चों को पूर्णतया निशुल्क शिक्षा , ड्रेस और भोजन आदि की व्यवस्था की गयी है। इस कवि सम्मेलन के आयोजन के बारे में उन्होंने बताया की इस आयोजन का कोई राजनितिक उद्देश्य न निकाला जाये बीएस जनपद की पुरानी सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढ़ाना ही उद्देश्य है। आगे बताया की इस आयोजन में कवि डा. हरिओप पवार, अंजुम रहबर, डा. सुरेन्द्र दुबे, अरूण जैपिनी, डा. विष्णु सक्सेना, डा. सुनील जोगी, गजेन्द्र सोलंकी, अब्दुल गफ्फार, कविता तिवारी, शंभू शिखर, विनप्र सेन सिंह, अभय निर्भिक व डा. अनिल बोझड़ भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्जुन सिसौदिया करेंगें। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह, प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री चैधरी भूपेन्द्र सिंह व राज्यमंत्री अतुल गर्ग होंगे। इनके अलावा इस्कान के चंयरमैन लखेन्दर खुराना, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीतू सिंह, श्रेत्रीय संगठन मंत्री गोरखपुर शिव कुमार पाठक, श्रेत्रीय अध्यक्ष धमेंन्द्र सिंह, अध्यक्ष महिला मोर्चा दर्शना सिंह, श्रेत्रीय महामंत्री गोरखपुरक्षेत्र विनोद राय, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सांसद नीलम सोनकर, विधायक फागू चैहान व फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला के भी भाग लेने की संभावना है । श्री सिंह ने जनपदवासियों से अपील किया कि वह कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *