चमोली/ रुद्रप्रयाग – आज बैसाखी के पावन पर्व पर भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी है। इससे पहले 11मई को विधिविधान से श्री मद्भमेश्वर जी के कपाट खुलेंगे।
द्वितीय केदार मद्भमेश्वर जी के कपाट इस यात्रा बर्ष 11मई 29 गते मध्यान 12 बजे खुलेंगे। यह जानकारी ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से प्राप्त हुई है।
वहीं दूसरी ओर 20 मई को भगवान तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट यात्रियों के लिए खोल दिये जायेंगे।तृतीय केदार भगवान श्री तुंगनाथ के कपाट इस बर्ष 20 मई को 7 गते ज्येष्ठ माह मध्यान 11: 30 बजे खुलेंगे। मंदिर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित ने यह जानकारी दी। 18 मई को डोली प्रस्थान करेगी।
नीरज कंडारी रुद्रप्रयाग चमोली