आजमगढ़- पंतजलि युवा भारत के जिला संगठन मंत्री शैलेश बरनवाल द्वारा 20वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास सुबह 6 बजे से 7 बजे तक चला जिसमे मुख्य रूप से आठ प्राणायाम, भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम विलोम व 12 पोज यौगिंग जौगिंग, 12 पोज सूर्य नमस्कार का विधिवत अभ्यास कराया गया। सेनानायक अजय कुमार सिंह ने बताया कि योग करने से मन मस्तिष्क में अपनी शीतलता के प्रभाव से हृदय को प्रसन्न व उल्लासयुक्त कर देता है, पीएसी के जवानों को आज के परिवेश में योगाभ्यास जरूर करना चाहिए क्योंकि योग से हम खुद को फिट रखते हैं। उन्होंने पंतजलि टीम से अपील किया कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व शुक्रवार को जवानों को योग की बारिकियों से परिचित करायेंगे। सूबेदार विन्ध्यवासिनी पांडेय ने कहा कि यदि हम प्रदूषण को कम करने की दिशा में पौधारोपण जैसी पद्धति को अपनाकर प्रदूषण को कम कर सकते है। इतने बड़े स्तर पर नही तो कम से कम संकल्प कर ही सकते है न वृक्ष काटेंगे न ही काटने देंगे। यदि हर मनुष्य अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाये तो वे पर्यावरण को संतुलित करने में अपना योगदान दे सकता हैं। अंत मे जिला संगठन मंत्री शैलेश बरनवाल ने बताया कि योग से निरोगी काया मिलती हैं और हमारे जवानों का दिनचर्या बेहद व्यस्त होता है ऐसे में इन्हें योग के जरिये ही लाभ हो सकता हैं। इस अवसर पर प्रभारी शिविर पाल अमरनाथ यादव, मेजर ड्यूटी दल सहित भारी संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़