रेणुकूट/सोनभद्र- पुलिस चौकी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन तिराहे से मंगलवार की देर रात को पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि जोगेंद्र उर्फ सुनील पुत्र जसवीर सिंह को रेलवे स्टेशन तिराहे से मंगलवार की देर रात को 2 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। नगर परिक्षेत्र में नशे के सौदागरों की बढ़ती सक्रियता की खबर पुलिस को लगातार मिल रही थी। धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए तेज तर्रार चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने उनके धरपकड़ के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर रेलवे स्टेशन के समीप खड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने टीम बनाकर तत्काल उक्त व्यक्ति को 2 किलो गांजे के साथ पकड़ लिया और उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल अतुल सिंह, रत्नेश सिंह, नीरज राही आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र