बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने 27 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर मौके से भाग निकले। तस्कर से टीम ने 2 किलो 625 ग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बारादरी पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पास तुलसीनगर हाथी वाला गेट से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर एजाजनगर गौंटिया चांद मस्जिद निवासी अफरोज निकला। अफरोज ने बताया कि जगतपुर गौंटिया का बब्बू उसे माल सप्लाई करता है। बब्बू ने ही अफरोज और उसके पड़ोसी सहजुल को अफीम दी थी। अफीम ग्राहकों को बेचने के बाद तीनों लोग रकम आपस में बांट लेते है। ग्राहकों को अफीम बेचने तुलसीनगर ग्राउंड के पास आए थे लेकिन पकड़ गए। अफरोज के साथी सहजुल और बब्बू मौके से फरार हो गए। अफरोज के पास से 2 किलो 625 ग्राम अफीम और एक मोबाइल बरामद हुआ है। थाना बारादरी मे एनडीपीएस का मुकदमा दर्जकर फरार दो तस्करों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव