•रींगस में 11 जेसीबी की मदद से चारो लाइनों के मिलाए पोईएन्ट एंड क्रोसिंग
•रींगस के रेलवे जंक्शन के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा।
राजस्थान- 2 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद रींगस में चार लाइनों के पॉइंट एंड क्रॉसिंग का मिलान किया गया ।
मंगलवार को 2 वर्षों के बाद रींगस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहली पैसेंजर ट्रेन आएगी ।
सोमवार को रेलवे के उच्चाधिकारियों की निगरानी में करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद 11 जेसीबी मशीनों की मदद से फुलेरा से सीकर फुलेरा से दिल्ली जयपुर से दिल्ली ओर दिल्ली से सीकर के रेल मार्ग पर रेलवे ने पॉइंट एंड क्रॉसिंग का मिलान किया ।
इस मौके पर रेलवे के उप मुख्य अभियंता निर्माण मनोहर सिंह गोदारा अधिशासी अभियंता रवि कुमार सहायक अभियंता केके शर्मा ठेकेदार मोहन बिजारणिया रींगस नगरपालिका के पार्षद विष्णु गंगावत श्री श्यामजन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश कुंमावत सहित रेलवे के तकनीकी डिपार्टमेंट के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ठेकेदार की कंपनी के करीब 100 कर्मचारियों ने इस ऐतिहासिक कार्य को किया।