पटना : एसटी/एससी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा घोषित “2 अप्रैल सम्पुर्ण भारत-बंद की सफलता हेतु नगर कांग्रेस कमेटी, दरभंगा कार्यालय से बंदी के समर्थन में एक जथ्था निकला।
इस जथ्था का नेतृत्व मो.साजिद हुसैन, महासचिव सह प्रवक्ता कर रहे थे। जुलुस करम गंज होते हुए नाका नं.6 पहुचा। वहां से रहम गंज मौला गंज होते हुए नका नं.5 पहुंचा।
जुलूस आरक्षण के समर्थन में नारे लगा रहे थे। नाका नं.5 पर घंटों सड़क जाम कर नारों के माध्यम से रोष प्रकट कर रहे थे एवं आवागमण को पुर्ण रुपेण बाधित कर लोगों से समर्थन मांग रहे थे।
इस कार्यक्रम में, महबुब जुगनु मो.साहील, विक्रम कुमार, राजिव सहनी,लाल बाबु पासवान,मो.वसीम अंसारी एवं अतीक़ अंसारी आदि शामिल थे ।
नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार