1971 युद्ध के वीरो का पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया सम्मान

बरेली। रविवार को 1971 युद्ध के वीरों को बलिदानी लेफ्टिनेंट पंकज अरोरा पार्क राजेन्द्र नगर बरेली मे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सम्मान किया। 1971 के भारत पाक युद्ध की जीत की स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे युद्ध वीरों एवं शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओ का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि शशांक भाटिया, श्याम सुंदर अरोरा, कर्नल एलएन त्रिवेदी, धनंजय शर्मा, बिक्रम सिंह, संतोष अग्रवाल, अजय राज शर्मा, संजीव कुमार पांडेय ने युद्ध वीरों गुरजीत जग्गी, प्रेमलता अरोरा, आईबी राम, जेपी त्रिवेदी, बचन सिंह, रामेश्वर दयाल, जीएस मेहरा, राजपाल सिंह, राकेश विद्यार्थी, बलविंदर सिंह का सम्मान किया। सभी गौरवान्वित हुए व उस पल को याद कर भावुक हो गए। इस अवसर पर आलोक वीर, राधे श्याम, एसपी सिंह, कांता प्रसाद, देवेश शर्मा, प्रेम प्रताप, एके सिंह, अरविंद कुमार, विशाल चित्रांश, डॉ रंजन, सतीश पांडेय, अबरार अहमद, मुकेश त्यागी, अमित कुमार ,चंद्रपाल, विजेंद्र पाल, विकास श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, ऋषिपाल, राजेन्द्र शर्मा, लालाराम आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री मुकेश सिंह रक्सेल व संयोजन प्रथमेश गुप्ता ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *