आज़मगढ़- बटला हाउस एनकाउंटर की 11वीं बरसी पर 19 सितम्बर को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के आवास का घेराव करने को लेकर आजमगढ़ से उलेमा कॉउंसिल के कार्यकर्ता कैफ़ियात एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वर्ष 2008 में 19 सितम्बर को सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में आज़मगढ़ के दो आरोपी आतिफ़ व साज़िद की मौत हुई थी जबकि सरफराज को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा भी शहीद हुए थे। इस एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर उलेमा कॉउंसिल न्यायिक जांच की मांग को लेकर दिल्ली में हर बर्ष बरसी प्रदर्शन करती है। आजमगढ़ से ट्रेन से रवाना होने से पूर्व उलेमा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली सीएम ने सिख दंगों के लिए एसआईटी गठित की तो वायदा करने के बाद भी बाटला एनकाउंटर के लिए क्यों नहीं एसआईटी गठित की। जब तक इसका गठन नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़