बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का मूल्यांकन कार्य रेड जोन जिलों को छोड़कर सभी में शुरू हो गया था लेकिन बरेली मंडल के कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर कुछ शिक्षकों का थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान अधिक निकला जिससे शिक्षकों मे खतरा मंडरा आ रहा है। शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार के पास प्रस्ताव रखा गया कि वह उतर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर भेजकर उनका मूल्यांकन करवाएं। घर पर मूल्यांकन का प्रस्ताव स्वीकार नहीं होने पर लॉकडाउन खत्म होने के बाद मूल्यांकन कराने की बात कही गई थी लेकिन मूल्यांकन की कार्यवाही न होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ 19 मई से मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सविनय अवज्ञा आंदोलन के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खान ने कहा सरकार से लगातार अनुरोध करने पर भी घरों से मूल्यांकन का निर्णय नहीं लिया। जिसका विरोध किया जाएगा। निर्णय लेने वालों में मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ओंकार सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेश, जिला महामंत्री मुनेश कुमार अग्निहोत्री रहे।।
बरेली से कपिल यादव