बरेली। पुराना रोडवेज बस अड्डा पर बने यूनियन कार्यालय में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष धारा सिंह व संचालन शाखा मंत्री देवेंद्र पाल सिंह ने किया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। जिसमें संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के क्रम में 19 फरवरी को मशाल जुलूस निकालने की योजना बनाई है। कर्मचारियों ने कहा कि बहुत सारी समस्याएं है जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। इससे जहां रोडवेज को घाटा हो रहा है। वहीं कर्मचारियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वाहनों का मेंटीनेंस नही होना, पूर्जों के अभाव में बस खड़ी कराना, ग्रुप प्रभारी द्वारा चालकों से यह कह देना कि वाहनों को खड़ा कर दो, ईटीएम की कमी होना, वाहनों का समय से संचालित न होना, डिपो में इंचार्ज के साथ प्रभारी इंचार्ज बनाकर कार्य संपादित कराकर डिपो की आय को गिराया जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि अवैध, डग्गामारी पर प्रभारी कार्रवाई न कराने समेत अन्य मामलों में भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में शमशाद अली, भूदेव शर्मा, मोहम्मद उमर, जाहिद, गोविंदा गुप्ता, भीम सिंह, वीरेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव