वाराणसी/सेवापुरी- वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र में आज बीती रात जंसा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की हरहुआ-रामेश्वर की तरफ से एक पिकअप व चार पहिया गाड़ी पर भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब ले जाया जा रहा है इसकी जानकारी मिलते ही जंसा एसओ संतोष तिवारी मय फोर्स जंसा क्राइम टीम के साथ भाऊपुर तिराहे पर घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरज कुमार सिंह निवासी तेवर थाना चोलापुर एक चार पहिया वाहन व पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से 19 पेटी शराब व शराब बनाने का केमिकल लेकर जा रहा था जैसे ही वह देहली विनायक मोड़ पर पहुंचा ही था कि पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया व उसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया वही शराब की कीमत लगभग आठ लाख बताया जा रहा है गिरफ्तार करने वालों में जंसा एसओ संतोष तिवारी एसआई मनीष मिश्रा, कमलेश वर्मा, शिवपाल यादव ,जनार्दन राम ,संदीप सिंह व अजय गौड़ शामिल रहे।
रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी