19 नवंबर को सुभाषनगर गुरुद्वारा से निकलेगा नगर कीर्तन

बरेली। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर 19 नवंबर को नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुभाषनगर से निकलेगा। नगर कीर्तन के रूट को कुतुबखाना पुल बनने के कारण रुट को बदला गया है। नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह 10 बजे गुरु ग्रन्थ साहब की अगुवाई मे होगी जो की कचहरी, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कालेज गेट, नगर निगम से पटेल चौक, हिन्द टाकीज होते हुये चौकी चौराहे गुरूद्वारे पर शाम 8 बजे समाप्त होगा। नगर कीर्तन मे विशेष तौर पर नानकमत्ता गुरुद्वारे से पालकी साहिब, बरेली व रुद्रपुर से गतका, स्कूल के बच्चे, कीर्तन जत्था और संजय कम्युनिटी हाल मे स्टेज लगा कर धर्म प्रचार के लिए प्रचारक वहा पर गुरु ग्रन्थ साहिब की वाणी का विचार साध संगत के लिए करेंगे। गुरु नानक साहिब के बताये मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया जायेगा। वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपाल, महासचिव परदमन सिंह, संरक्षक, सुरिंदरजीत सिंह छाबरा, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, हरभजन सिंह मोंगा, हरप्रीत सिंह गोलू, मिंटू चावल, साहिब सिंह, मिक्की जोहार, रवि अरोरा, भूपिंदर सिंह आदि लोग रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *