19 दिसंबर को सद्भावना कमेटी कराएगी मुशायरा व कवि सम्मेलन

बरेली। आगामी विधानसभा में किस तरह से लोगों को सपा की नीतियों को पहुंचाना है इसके लिए व रात्रि चौपाल सभाओं का आयोजन कर रही है इसके साथ ही वह अन्य कार्यक्रम भी कर रही है 19 दिसंबर को मुशायरे का आयोजन सद्भावना कमेटी करा रही है। जिसके मुख्य अतिथि कमाल अख्तर पूर्व मंत्री रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आये पूर्व मंत्री मुनीर ने कार्यक्रम स्थल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभी से इसके लिए समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बारे में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मौर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी विधानसभा की तैयारी को लेकर तेजी से जुटी हुई है। कार्यक्रमों के जरिए लगातार समाजवादी पार्टी अपना प्रचार प्रसार कर रही है। जिस तरह से जिले की नौ विधानसभा मे सपा को समर्थन मिल रहा है। उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। समाजवादी सरकार आने वाली है और भाजपा जाने वाली है। मुशायरा व कवि सम्मेलन में आने बाले शायर जौहर कानपुरी, चरन सिंह बशर, हाशिम फिरोज़ाबादी, आज़ाद प्रतापगढ़ी, शहजादा कलीम, यासिर सिद्दीकी, विकास बौखल, असद बस्तवी, आबाद सुल्तानपुरी, शबीना अदीब, सबा बलरामपुरी, राना तबस्सुम, ज्योति त्रिपाठी आदि है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, मयंक शुक्ला उर्फ मोंटी, अरविंद आनंद आदि प्रमुख नेता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *