बरेली। समेकित शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को बीआरसी क्यारा मे दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बाद भी शिविर मे 35 बच्चों ने आवेदन किया। जांच मे 19 बच्चे पात्र मिले जिन्हें मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। आयोजित शिविर मे चिकित्सक डॉ. संजय सिंह , डॉ.खुशअदा और डॉ. लक्ष्मीकांत सक्सेना की टीम की प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जांच की। शेष दिव्यांग बच्चों को जिला अस्पताल की रेफर कर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा शीशपाल की देखरेख मे स्पेशल एजुकेटर उदयराज यादव व ओम प्रकाश ने संपन्न कराया। वही दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को स्पेशल एजुकेटर उदयराज यादव व ओम प्रकाश ने सरकार के द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाएं दिव्यांग प्रमाण पत्र, उपकरण, बच्चों को एस्कॉर्ट्स अलाउंस संबंधी विस्तृत जानकारी दी।।
बरेली से कपिल यादव