19 केंद्रों पर होगी एनडीए-सीडीएस की परीक्षा, 8145 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए-सीडीएस परीक्षा शहर मे 19 केंद्रों पर होगी। इनमें 8145 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की निगरानी में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। मंडल भर के एसडीएम की ड्यूटी केंद्रों पर लगाई गई है। परीक्षा में अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ या स्टोरेज मीडिया साथ लेकर न जाएं। साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े और ऐसे कपड़े पहनने से बचें जिनमें धातु या अधिक जेब हों, क्योंकि केंद्रों के प्रवेश द्वार पर कड़ी चेकिंग होगी। सीडीएस की परीक्षा के लिए बरेली कॉलेज में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जबकि एनडीए परीक्षा के लिए जीआईसी, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, एसवी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, कांति कपूर सरस्वती विद्या मंदिर आदि में केंद्र बनाए गए हैं। एनडीए परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। जबकि सीडीएस परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक (अंग्रेजी) और दोपहर 12:30 से 2:30 बजे (सामान्य ज्ञान) और शाम 4 से 6 बजे (प्रारंभिक गणित) की होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *