183 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का वेतन रोका, सीडीओ से मिले शिक्षक पदाधिकारी

बरेली। जिले भर में स्कूलों मे अनुपस्थित पाए जाने पर बेसिक के शिक्षकों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। बीएसए कार्यालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक शुक्रवार को स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 183 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। वही इस संबंध मे उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उधर, इस कार्रवाई से चुनाव प्रशिक्षण, बच्चों का ब्योरा तैयार करने, टीकाकरण अभियान आदि में जुटे शिक्षकों में रोष है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिले भर के स्कूलों का निरीक्षण कराया गया था। इस दौरान शिक्षकों के अलावा, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर भी अनुपस्थित मिले थे। हालांकि, इससे पहले नवंबर माह मे भी लगभग 70 स्कूलों मे अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने स्पष्टीकरण देने से मना कर दिया है। यूपी जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डा. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बगैर किसी लिखित आदेश के शिक्षकों को बुलाया जाना अनुचित है जबकि कोविड प्रोटोकाल की स्थिति में प्रशासनिक व अन्य विभाग आपसी तालमेल के साथ विभागीय कार्य कर रहे हैं। शनिवार को संगठन के पदाधिकारियों ने विकास भवन मे सीडीओ से वार्ताकर इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कराने की मांग की। इस दौरान मानवेंद्र यादव, कृष्ण गोपाल चतुर्वेदी, पंकज यादव, विपिन शंखधार आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *