भोजपुर /बिहार:-भोजपुर आरा में 18 दिसम्बर को भिखारी ठाकुर जयन्ती मानने एवं मशहूर मृदंग वादक ललन जी के मूर्ती का अनावरण के लिए आरा पटेल बस पड़ाव में बैठक संपन्न हुई ।
भोजपुर आरा पटेल बस पड़ाव में स्थित भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल मंच पर अठारह दिसम्बर को भिखारी ठाकुर जयन्ती को मनाने एवं मशहूर मृदंग वादक ललन जी के मूर्ती का अनावरण करने के लिए भिखारी ठाकुर समाजिक सोध संस्थान समिति के द्वारा बैठक किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि कार्य क्रम में भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आरा के बाहर से भी कलाकार भाग लेंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा उसी दिन पटेल बस पड़ाव में स्थापित मशहूर मृदंग वादक ललन जी के मूर्ती का अनावरण भी कराया जायेगा तथा साहित्यिक रचनाकारों कलाकारों को समिति की ओर से अभिनन्दन एवं स्वागत करने का पूर्ण तैयारी करने पर विचार विमर्श हुआ अध्यक्षता नंद किशोर कमल नेतथा संचालन पत्रकार नरेन्द्र सिंह ने किया मुख्य लोगों में भोजपुरी के जाने माने गीतकार कुमार अजय सिंह ने अपना विचार वयक्त करते हुए कहा कि कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए सभी तरह का प्रयास किया जायेगा
अन्य लोगों में देवबलल्म सिंह द्वारिका पासवान अजय सिंह डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा संतोष कुमार सहित अन्य लोग थे।
-हरे राम पाण्डेय ,भोजपुर आरा