सीतापुर /बिसवां- लॉयर्स द्वारा सब रजिस्ट्रार की शह पर बिसवां लॉयर्स के सचिव कमल गुप्ता के साथ सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर हुई लूट और मारपीट की घटना से 18 दिनों से अधिवक्ताओ की हड़ताल चल रही थी।अधिवक्ताओ की हड़ताल को समर्थन देने के लिए बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व चेयरमैन सहित सीतापुर महमूदाबाद लहरपुर सिधौली के अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने अपार सहयोग प्रदान किया।जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 14 सितंबर को बिसवां तहसील मे अधिवक्ताओ ने जोरदार तरीके से हड़ताल को गति प्रदान करने के लिए शहीद स्मारक पर सभा की जिसमे अधिवक्ता संघ सीतापुर अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी सचिव राम मोहन पांडेय सहित लहरपुर महमूदाबाद सिधौली के अधिवक्ता साथियो ने जोरदार और जबर्दस्त तरीके से प्रशासन को अभियुक्तो को तीन दिन के अंदर गिरफ्तार करने को मजबूर कर दिया और सब रजिस्ट्रार कार्यालय मे भी काम काज ठप्प कर दिया।प्रशासन भी अधिवक्ताओ की हड़ताल से दबाव मे आ गया।सभी अधिवक्ताओ ने बिसवां लॉयर्स अध्यक्ष अनिल कुमार सक्सेना की सहमति से तीन दिन तक जब तक आरोपित अभियुक्त गिरफ्तार नही हो जाते है तब तक रणनीति को स्थगित कर दिया है।अधिवक्ताओ की एकजुटता इस बात को प्रदर्शित कर रहा था कि अधिकारियों और नेताओं की चाटुकारिता करने वाले चंद मुट्ठी के जयचंदो की जो चाल भी वह भी चकनाचूर हो गयी और उनके मंसूबो पर पानी फिर गया।अब अधिवक्ताओ को संयम से आगे की रणनीति के लिए एकजुट होकर अधिवक्ता हितो के लिए हमेशा ही लाम बन्द होकर एकजुटता दिखानी होगी।
-रामकिशोर अवस्थी ,सीतापुर