18 को लखनऊ मे होने वाले धरना-प्रदर्शन की शिक्षामित्रों ने बनाई रणनीति

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक मंगलवार को क्यारा ब्लॉक के गांव बारीनगला मे पटेल बारात घर मे हुई। इस दौरान 18 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि आप यह भ्रम निकाल दें कि आपको आज नही तो कल हटा दिया जाएगा। अब आपको 60 वर्ष की आयु तक कार्य करना है। मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए घरों से निकलकर 18 अक्तूबर को लखनऊ धरना-प्रदर्शन मे अपनी आवाज बुलंद करे। अचल सक्सेना ने सभी शिक्षामित्र संगठित होकर धरने को सफल बनाने का आवाहन किया। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने लखनऊ के धरना-प्रदर्शन की रूपरेखा की जानकारी दी। बताया कि धरना-प्रदर्शन ईको गार्डन लखनऊ में 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे होगा। जिसमे बरेली जनपद से सैकड़ों शिक्षामित्र विभिन्न संसाधनों से 17 अक्तूबर की शाम को लखनऊ के लिए निकलेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, विजय सिंह, सुनील कुमार, नीतू सिंह, सुनील सिंह, जयपाल, गजेंद्र, ममता यादव, रेखा शर्मा सहित अन्य शिक्षामित्र मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *