18 प्लस की आयु वाले पत्रकारों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगा, केशव बोले-दूसरों को भी करे प्रेरित

बरेली। 18 प्लस वाले युवा तेजी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनशन का स्लॉट बुक करा रहे हैं और कोरोना की वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित कर रहे है। इधर शहर के नावल्टी चौराहा स्थित उपजा प्रेस क्लब मे पत्रकारों व परिजनों के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों व परिजनों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कैंप का उद्घाटन करते हुए रुहेलखंड मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. केशव अग्रवाल ने कहा कि लोगों में जागरुकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन से डरें नहीं सभी लोग वैक्सीन लगवाये। डा. केशव अग्रवाल ने सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील की तथा उपजा प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राज ने कहा कि बड़ी संख्या में पत्रकारों, मीडिया कर्मियों व उनके परिवारों ने कैंप का लाभ उठाया है। हम संस्था की ओर शासन और प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरिता सक्सेना, गीता सक्सेना, मोहम्मद यूनुस ने टीकाकरण कार्य कराया। उपजा प्रेस क्लब के सचिव आशीष जौहरी ने वैक्सीनेशन शिविर के सफल आयोजन व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर डा. राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह बंटी, पुत्तन सक्सेना, जनार्दन आचार्य, हरीश शर्मा, मनोज गोस्वामी, रनदीप सिंह, नाजिया, शिव, महिपाल गंगवार, सिटिल गुप्ता, राहुल कुमार, केएम खान, पवन चन्द्रा, अजय मिश्रा, अशोक शर्मा लोटा, राकेश कश्यप, कौशिक टंडन, राहुल सक्सेना, सौरभ शर्मा, सुरेश रोचनी, विनय चौहान, वीरेंद्र अटल, मोहित मासूम, एडीजीसी प्रवीन सक्सेना, व्यापारी नेता जितेन्द्र रस्तोगी आदि उपस्थित रहे तथा आयोजन में सहभागिता की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *