* 18गांव के लोगों का कहना कि पुल का सुधार न होने पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार
मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा दमोह – बारिश के दिनों में जनपद के18गांव के लोगों को आवागमन के दौरान अपनी जान दाव पर लगानी पढ़ती है नगर से 13किमी दूर अजीतपुर तक बनी प्रधानमंत्री सड़क में जो गौरइया नदी पर पठाघाट का पुल बना है वह जरा सी बारिश होने पर पानी में शीध्र डूब जाता है और इस मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो जाता है लेकिन लोगों की मजबूरी है कि उन्हें पुल पर पानी होने के दौरान भी निकलना पड़ता है ऐसा इसलिए क्योंकि कई गांव ऐसे हैं जिन तक पहुंचने का अन्य कोई मार्ग नहीं है यहां के पुल का निर्माण कुछ वर्षों पहले तात्कालीन विधायक स्व. रत्नेश सॉलोमन द्वारा विधायक निधि से कराया गया था इस पुल की उंचाई महज 6 से 7 फिट ही है गौरइया नाला पर बने पठाघाट पुल पर पानी होने से नगर में रहने वाले शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं जिसके कारण स्कूल बारिश के समय अधिकांशतः जाती है
————————————-
ग्रामीणों का कहना है कि पुल की उंचाई नहीं बढ़ी तो इस साल चुनाव का करेंगे बहिष्कार
—————————————-
वहीं जामुनखेडा मानपुरा अजीतपुर सबलसिंग लोधी लक्ष्मण अहिरवार बृजेश तिवारी गुलाबदास पटेल हुक्म अहिरवार लालू अहिरवार प्रदीप अहिरवार गोविंद अहिरवार ममता रानी आदिवासी सुनीता सेन लक्ष्मी रानी आदिवासी बृजेश महाराज का कहना है कि यदि इस मार्ग पर नए पुल का निर्माण नहीं होता है तो वह लोगों के साथ चुनाव का बहिष्कार करेंगे।वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद भक्त यादव का कहना है कि यदि इस मार्ग पर बने पठाघाट पुल का निर्माण नहीं होता है तो वह लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे वही ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य नहीं होता है तो वह सामूहिक अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
—————————————-
इन गांव का टूट जाता है संपर्क
—————————————-
इस पुल से 18गांव के लोग आवागमन करते हैं जिनमें खमखेड़ा निबोरा अजीतपुर दलपतखेड़ा कछयाई खमरिया कलॉ नन्हीदेवरी निजाम देवरी बुढे़ला पटी बैलवाड़ा मानपुरा टगरा जवाहर नगर जामुनखेडा गुहंची खगोरिया बितली गांव शामिल हैं बताया गया है कि लगभग 30 हजार की आबादी का आवागमन इसी मार्ग से होता हैं लेकिन प्रशासन इस और कोई कार्य नहीं कर रही है।
-विशाल रजक,मध्यप्रदेश