170 मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट, खुशी से चहक उठे

बरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक ऐसी योजना है। जिसके अंतर्गत जो छात्र आईएएस तथा पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर पाने मे सक्षम नहीं हैं। उन छात्रों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत स्तरीय कोचिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग के प्रथम बैच के छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट दिए जा रहे है। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि यह टैबलेट सिविल परीक्षाओं को पास करने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि टेबलेट में सम्बंधित ऐप डाउनलोड कर शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी करते हुए सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए सभागार मे टेबलेट वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री, महापौर, विधायकगणों ने छात्र एवं छात्राओं को 170 टैबलेट का वितरण किया। महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक कैंट, मीरगंज तथा विधायक नवाबगंज ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, प्रभारी उपनिदेशक सुश्री मीनाक्षी वर्मा, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा शशि देवी शर्मा, नीता अहिरवार, राजीव कुमार, संध्या रानी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कल्याण सेक्टर के अन्य अधिकारी, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *