बरेली। बीईओ ने पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी, एरियर संबंधी मांगों का लंबे समय से निस्तारण न किए जाने के विरोध में 17 जुलाई को लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरने का प्रस्ताव पास किया है। इस मामले में मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव के लिए ज्ञापन भेजा गया। एडीएम सिटी को ज्ञापन देते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि मांगे न माने जाने से हम लोगों के मनोबल और कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एरियर में गलती होने पर हम लोगों के वेतन से उसको काटे जाने का आदेश भी गलत है। सभी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार, प्रियांशी सक्सेना, अमन गुप्ता, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव