बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ की तरफ से दशहरा मेला बरेली क्लब मेला ग्राउंड मे 17, 18, 19 अक्टूबर को लगेगा। रोटरी क्लब मे आयोजित प्रेसवार्ता मे मेला डायरेक्टर अजय जसोरिया ने बताया कि रोटरी दशहरे को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। इसके लिए मेले मे 10 बड़ी स्क्रीन एलईडी लगाई जा रही है। मेले मे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युवकों के लिए बेस्ट कपल और मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 अक्टूबर को ग्रुप डांस प्रतियोगिता और वाइस ऑफ बरेली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डॉ आईएस तोमर ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को 11 बजे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। सह मेला डायरेक्टर अंकुर बंसल ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को बेस्ट कपल प्रतियोगिता और मेला क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। क्लब के चार्टर अध्यक्ष पूर्व महापौर डॉ आईएस तोमर ने बताया कि मेले के दौरान 18 अक्टूबर की शाम को विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रवि मेहरा, मेला एंटरटेनमेंट चेयरमैन रोहित जिंदल, सचिव हिमांशु कौशिक, विभोर अग्रवाल, संदीप मेहरा, अनूप अग्रवाल, डॉक्टर अमित अग्रवाल, ध्रुव तिलक, अमित मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव