160 एकड़भूमि के निवासी पहुंचे पीएमओ कार्यालय

वाराणसी- भूमि संप्रदाय छावनी परिषद 160 एकड़ भूमि अपनी जमीन बताते हुए जगह-जगह अपना बोर्ड लगाकर अपनी भूमि दिखा रहा है वही विरोध कर रहे परेड कोठी सुभाष नगर कॉलोनी इंग्लिशियालाइन व नदेसर के नागरिक दर्जनों की संख्या में अजय सिंह उर्फ बॉबी रचना अग्रवाल विश्वनाथ जी के नेतृत्व में आज दिनांक 23- 4 -2018 वाराणसी के सांसद पीएमओ कार्यालय पहुंचकर शहर उत्तरी के विधायक को सुबह 10:00 बजे सभी क्षेत्रों के नागरिक अपनी बात रखी रविंद्र जायसवाल जी के सामने रखा वही विधायक जी को एक ज्ञापन दिया गया वही विधायक जी ने बताया आपका ज्ञापन रक्षा मंत्रालय व प्रधानमंत्री मोदी जी को अविलंब भेज दिया जाएगा जिससे आप लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए वही विधायक जी बोले आप लोगों की जमीन जाने नहीं दिया जाएगा कोई ना कोई हल निकाला जाएगा विरोध कर रहे मुख्य रूप से तिलक राज कपूर सिद्धनाथ सिंह रितेश सिंह राजकमल दुबे ओपी सिंह पप्पू पांडे सरफराज अहमद इत्यादि।

रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *