आज़मगढ़ : शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राकेश जी ने कहा कि स्वामी रामदेव के महाअभियान के तहत आजमगढ़में 16, 17, व 18 मई को तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्वामी जी केसानिध्य में आजमगढ़ के लोगों को योग, आध्यात्म, आयुर्वेद व स्वदेशी का गूढ़ ज्ञान मिलने जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी पतंजलि योग पीठ ने आचार्यकुलम, पतंजलि गुरूकुलम, बैदिक गुरूकुलम, वैदिक कन्या गुरूकुलम व पतंजलि विश्व विद्यालय की स्थापना कर बालक/बालिकाओं को बुनियादी शिक्षा से युक्त कर उन्हें देश-दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाने का संकल्प लिया है और भारत को एक सशक्तराष्ट्र बनाने में पतंजलि योगपीठ का अभियान निरन्तर जारी है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़