बरेली। कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी मंत्री शहर के विकास का हाल जानेंगे। 16 जून को समस्त विभागों के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग व नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने लॉक डाउन में लंबित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने डीआरडीए पीडी को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह को काम देने के साथ ही मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को कहा है। कोरोना में सरकार राहत देने के साथ ही सरकारी दफ्तरों में सौ फ़ीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति होने पर लंबित कार्यो की गति बढ़ाने पर जोर दे रही है। डीडीओ शिव कुमार ने बताया कि जिले भर में विकास के प्रोजेक्ट का हाल जानने के साथ राशन वितरण प्रणाली पर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज की विभागीय इंजीनियरों, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग से समीक्षा कर राजस्व बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना है। पिछले महीने की गई बीसी के दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर अफसरों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से शहर भर के विकास की गतिविधियों की हकीकत जानी थी।।
बरेली से कपिल यादव