16 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होगें नामांकन:आजमगढ़ में अधिसूचना जारी

आजमगढ़- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत आज जनपद आजमगढ़ में अधिसूचना जारी की गयी है तथा नामांकन 16 अप्रैल 2019 से 23 अप्रैल 2019 तक किया जायेगा। नामांकन के पहले दिन लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया, जिसमें पवन कुमार सिंह (निर्दलीय), राजीव कुमार सिंह (निर्दलीय), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), श्याम सिंह चौहान (निर्दलीय), संतोष प्रजापति (अण्डमान-निकोबार जनता पार्टी), राजीव पाण्डेय (निर्दलीय), प्रमोद तिवारी (जनहित किसान पार्टी), यदुनाथ यादव (असंख्य समाज पार्टी), दिनेश लाल यादव (भारतीय जनता पार्टी), गोरख राम निषाद (बहुजन उदय मंच), अनिरूद्ध राम पासी (असंख्य समाज पार्टी), लाल बिहारी (निर्दलीय), राजेन्द्र राम गौतम (भारतीय रविदास पार्टी), राजाराम गोड़ (भारतीय लोक सेवक दल), नागेन्द्र राय (भारतीय समाजवादी विकास पार्टी), मु0 अरशद (निर्दलीय) द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अ0जा0) के अन्तर्गत कुल 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया। जिसमें अभ्यर्थी संगीता (बीएसपी), नीलम सोनकर (बीजेपी), लछिमन (पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी), पंकज मोहन (कांग्रेस), श्याम नरायन (निर्दल), त्रिलोकीनाथ (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी), अजीत कुमार सोनकर (आम आदमी पार्टी), रामचन्दर (निर्दल) तथा पिन्टू कुमार (कांशीराम बहुजन दल) द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *