बरेली। जनपद के जिला अस्पताल मे दुर्लभ बीमारी से पीड़ित युवती का ऑपरेशन हुआ और उसके पेट से 2.5 किलो बाल का गुच्छा निकाला गया। युवती मानसिक बीमारी ट्राइकोलोटो मेनिया से पीड़ित थी और 16 साल से चोरी – छिपे अपने सिर के बाल खा रही थी। पेट में बालों का गुच्छा बनने की वजह से दर्द और उल्टी होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टर का कहना है कि वह दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी ऐसा कैसे बीते 25 सालों में पहली बार आया है। सुभाषनगर के करगैना की जाने वाली 21 साल की युवती बीते करीब 6- 7 साल से पेट में पेट दर्द से परेशान थी। घरवालों ने उसे कई डॉक्टरों को दिखाया, जांच हुई, दवा चली लेकिन फायदा नही हुआ। आखिर में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने युवती को देखा। उन्होंने युवती का सीटी स्कैन कराया। सीटी स्कैन जांच की रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। जांच रिपोर्ट में पेट में बालों का गुच्छा दिख रहा था। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि मरीज के पेट मे बालों का गुच्छा मिला था जिसे मेडिकल फील्ड मे ट्राइकोबेजर कहते है। लेकिन सवाल यह था कि आखिर युवती के पेट में बालों का गुच्छा बना कैसे। डॉक्टर ने जांच के लिए केस मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार को रेफर किया। जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने युवती की काउंसिलिंग की। उसके घर वालों से भी इस बाबत जानकारी ली गई लेकिन कुछ पता नही चला। उसके बाद दूसरे दौर में युवती की काउंसलिंग शुरू हुई तब पता चला कि वह परिजनों से चोरी छिपे 16 साल से अपने सिर के बाल खा रही थी। उसके बाद युवती की पांच दिन तक लगातार काउंसलिंग की गई। सर्जरी के बाद भी उसे मॉनिटरिंग में रखा गया है।।
बरेली से कपिल यादव