*मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारी
बरेली – काया बंधु मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एवं पंचम वैलनेस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क आयुर्वेद पंचकर्म एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन एकता नगर चौराहे पर वेलनेस सेंटर पर किया गया ।
अस्पताल के निदेशक डा. अनिमेष मोहन ने मरीजों को आयुर्वेद के बारे में बताया लंबे समय से घुटने में दर्द, कमर दर्द, गठिया आदि से पीड़ित रोगियों को निशुल्क परामर्श और दवाई वितरित की गई।
प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रीति खरे ने बताया बिना औषधि भी प्राकृतिक चिकित्सा से रोगों का समूल नाश किया जा सकता है शिविर में 150 से भी ज्यादा लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस मौके पर सुधीर मोहन, मीरा मोहन, निर्भय सक्सेना सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट