बरेली। शहर के नजदीक स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति चंदपुर बिचपुरी पर 15 साल बाद खाद का वितरण शुरू हुआ है। यह समिति अब तक बंद थी और खंडहर होती जा रही थी। इसकी शुरुआत होने से आसपास के कई गांवों के किसानों को फायदा हुआ है। समिति से आसपास के डोहरा, डोरिया, रामनगर, पहाड़गंज, चंदपुर, बिचपुरी और कलारी समेत करीब 10-12 गांव जुड़े है। यह समिति पिछले 15 साल से बंद थी। इसका भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। खिड़की दरवाजे तक सुरक्षित नही रहे। बाहर आसपास के लोग अपने पशुओं को बांधने लगे। जिले मे 1325 मीट्रिक टन एनपीके की रैक आ गई है। उसे सभी साधन सहकारी समितियों और गन्ना समितियों पर भेजा जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव बृजेश सिंह परिहार ने बताया कि एनपीके के साथ दो-तीन दिन पहले आई डीएपी भी पहुंचाई जा रही है। तब से इसमें मरम्मत कार्य चल रहा था। अब यह समिति पूरी तरह से तैयार हो गई है। एक दिन पहले दोनों अधिकारियों ने समिति पर पहुंचकर 15 साल बाद किसानों को खाद का वितरण कराया। जिले में 1325 मीट्रिक टन एनपीके की रैक आ गई है। उसे सभी साधन सहकारी समितियों और गन्ना समितियों पर भेजा जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव बृजेश सिंह परिहार ने बताया कि एनपीके के साथ दो-तीन दिन पहले आई डीएपी भी पहुंचाई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव