Breaking News

15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, डॉ. केशव पर किया था हमला

बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर गोली चलाने वाले मामले मे फरार चौथे आरोपी आरिफ हुसैन को बारादरी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके ऊपर 15000 का इनाम भी घोषित था। हमले के बाद आरोपी एजाज नगर गौटिया स्थित घर मे ताला डालकर परिवार समेत फरार हो गया था। वह पीलीभीत मे असम चौराहे के पास रहने वाला है। पुलिस जब उसकी तलाश मे घर गई तो वहां ताला पड़ा मिला। मगर सोमवार को बारादरी पुलिस ने उसे कचहरी परिसर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि रामपुर गार्डन में रहने वाले बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल 26 फरवरी की रात स्टेडियम रोड स्थित अपने केशलता अस्पताल से घर लौट रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली कार के शीशे को तोड़ते हुए कार की पिछली सीट पर बैठे डॉ. केशव के गाल को फाड़ती हुई निकल गई। जिसके बाद आनन-फानन मे ड्राइवर उन्हें केशलता हॉस्पिटल मे लेकर गया था। घटना के बाद बरेली पुलिस की जांच पड़ताल में चार लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों अनीस उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर, और लक्की लभेडा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। मगर चौथा आरोपी आरिफ हुसैन फरार हो गया था। जिसके बाद सोमवार को बारादरी पुलिस ने उसे कचहरी परिसर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *