वाराणसी- आज दोपहर मे क्राइम ब्रान्च प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक अपराधी कही भागने के फिराक में कैंट स्टेशन के बाहर खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पुलिस बल ने घेराबंदी कर एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी मकबूल आलम रोड, थाना-कैंट वाराणसी बताया
पूछताछ के में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मैं बिहार से अवैध शस्त्र कल्लू शर्मा व बीरू तिवारी से मंगाकर बेचने का धंधा करता हूं मै अपने साथी सादिक के साथ मिलकर भाड़े पर हत्या भी करता हूं । सन् 2014 में रामनगर में छात्रनेता विवेक सिंह को भी गोली मारे थे, जिसमें वह बच गया था । हमारे गैंग का लीडर मै ही हूं मैं घटना करने से कुछ दिन पहले काली कोट पहन कर वकील तरह दो-चार दिन पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कचहरी में घुमता हूं ताकि पुलिस को मेरे काले धंधे के बारे में शक न हो। मै अपने साथी सादिक के साथ मिलकर पैसा देकर बिहार के मुंगेर से असलहा मंगाकर बनारस तथा उसके आस पास के जिलों में बेचता हूं और जो फायदा होता है उसमें हम सभी लोग आपस में बांट लेते है । मुंगेर जिले के रंजेश व चंदन यादव से 13000 रूपये में खरीद कर यहां 25000 से 30000 हजार रूपये में बेचते है । यह काम हम लोग काफी दिनों से कर रहे है ।पूछताछ में बताया पिछले साल मेरे घर पर जो पिंकू अंसारी की हत्या हुई थी उसमें मैं अपने साथियों के साथ शामिल था । पिंकू अन्सारी की हत्या बिहार से असलहा लाकर बेचने व पैसे की लेन-देन को लेकर हुए विवाद में हो गया था । मैंने एक राजभर की जमीन सट्टा करायी थी जिसको लेकर बनियापुर रजनहिया के बिहारी यादव उर्फ भोली यादव से विवाद चल रहा है जो बस चलाता है और सुबह करीब 6 बजे अपने घर से निकलकर कैंट जाता है , मै अपने साथियों के साथ उसी की हत्या करने के लिए दिनांक-01-06-2018 को बनियापुर रजनहिया पुल के पास एकत्र हुए थे इसी बीच पुलिस दिखाई पड़ गई और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर फरार हो गया था । तब से मैं बिहार में पुलिस से छिपकर रह रहा था कल लौट कर घर आया था और आज फिर कैंट स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने के फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में
उपनिरीक्षक श्री विक्रम सिंह (प्रभारी क्राइम ब्रान्च) उपनिरीक्षक श्री राकेश सिंह
काoसुमन्त सिंह, काo रामभवन यादव, काo पुन्देव सिंह,काoचन्द्रसेन सिंह, काo कुलदीप सिंह ,काoसुनील राय,
हेoकाo श्याम लाल गुप्ता,विवेकमणि त्रिपाठी (सर्विलांस सेल)प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय व उनकी टीम शामिल थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल