मझौलिया/बिहार- एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे
एस ड्राइव अभियान के तहत पुलिस ने 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तीन धंदेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार के दिन जेल भेजा। उक्त जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के नामजद अभियुक्त भानाचक वार्ड नम्बर 13 निवासी मोतीलाल मांझी के घर से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया है।वही दुबवलिया बगही टोला वार्ड नम्बर एक निवासी पप्पू कुमार के घर से पांच लीटर तथा श्यामपुर बैठनिया के सुरेन्द्र मुखिया के घर से पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इसके अतिरिक्त महीनों से फरार साम्प्रदायिक दंगा के आरोपित बासड़ा गांव वार्ड नम्बर पांच निवासी योगेन्द्र साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । इस छापामारी दल में एस.आई सुरेश राव, ए. एस.आई विजय सिंह और पुलिस बल शामिल रहे।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट