बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के बड़े व्यापारी के घर बंधक बनाकर हुई 15 लाख से ज्यादा की लूट के मामले में पुलिस क्षेत्रीय अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। लूट की घटना के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस ने कस्बे के मेन मार्केट में दुकानदारों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज लेकर पहचान में लेकर अलग-अलग जगहों से कई लोगों को उठाया है और उन लोगों से पूछताछ जारी है। कस्बे में चर्चा है कि उठाए गए लोगों में से घटना में शामिल बताए गए हैं। इस मामले में थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी बड़ी मजबूती के साथ घटना का खुलासा करने में सोर्स तलाश रही है। पुलिस ने थाने के रिकॉर्ड एवं अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में गोपनीयता से पड़ताल में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्र किरण यादव ने बताया कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। कोशिश है कि जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव