बरेली। शहरी क्षेत्र मे बिजली निगम की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था और कामकाज का तरीका अब बदल जाएगा। शहर के 24 उपकेंद्रों के सभी कार्यों के छह सेक्शन में विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बरेली के चारों बिजली वितरण खंडों के 24 उपकेंद्रों के सभी कार्यों के छह सेक्शन मे विलय की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नई व्यवस्था को 15 नवंबर से लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम जोन शहरी क्षेत्र में बिजली निगम की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था और कामकाज का तरीका भी बदल जाएगा। एक अधिशासी अभियंता एक सेक्शन का प्रमुख होगा। संबंधित सेक्शन के तहत आने वाले शहर के सभी कामों की जिम्मेदारी उसकी होगी। शहर में अब तक चार बिजली वितरण खंडों में चार अधिशासी अभियंता, एक अधीक्षण अभियंता और एक मुख्य अभियंता की तैनाती है। पुरानी व्यवस्था में बिजली कनेक्शन जारी करने से लेकर काटने तक और राजस्व वसूली से लेकर एचटी व एलटी लाइनों की मरम्मत की जिम्मेदारी उसी की होती है। ऐसे में काम समय से नहीं हो पाते और लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद अभियंताओं के ऊपर से काम का बोझ कम होगा। हर सेक्शन में उस सेक्शन के तहत आने वाले कार्यों में पारंगत स्टाफ को जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बिजली उपकेंद्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे। शहर में नई व्यवस्था लागू करने से पहले मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर भी बरेली का दौरा करेंगे। वह अधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे और दिशा निर्देश देने के साथ शहर में कुछ बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे। प्रत्येक सेक्शन में एक प्रमुख होगा। एक काम एक ही सेक्शन करेगा। इससे व्यवस्था में सुधार होगा।।
बरेली से कपिल यादव