बरेली- आज शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर 15 नवंबर को मुरादाबाद में होने जा रहे सहारनपुर – मुरादाबाद और बरेली मंडल के पदाधिकारियों के कांग्रेस प्रतिज्ञा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक हुई ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रेजा अशफाक सकलैनी ने कहा की मुरादाबाद में 15 नवंबर को होने जा रहे कांग्रेश प्रतिज्ञा संवाद कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगी और आगे की चुनावी रणनीति बताएंगे कि किस तरह से हमें विधानसभा चुनावों में जनता के बीच जाकर कौन-कौन से मुद्दे उठाना है संगठन कैसा कार्य कर रहा है आदि पर चर्चा की जाएगी उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में लगभग 13 जिलों से पदाधिकारी जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक की कमेटियां, न्याय पंचायत अध्यक्ष, उनकी कमेटी के पदाधिकारी और ग्राम अध्यक्षों के साथ-साथ जिला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम है जिसमें हर पदाधिकारी का पहुंचना बहुत ही जरूरी है ताकि हम चुनावी रणनीति को समझ सके और उसके बाद हम विधानसभा चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान ने कहा की 15 नवंबर को मुरादाबाद में होने जा रहे कांग्रेस प्रतिज्ञा संवाद कार्यक्रम कार्यकर्ताओं की परीक्षा है और हमें पूरी तैयारी के साथ जाना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एक-एक करके पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे हमने अब तक जो भी कार्य किया है अब समय उस कार्य को बताने का आ गया है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद एडवोकेट, फहीम खान, ताहिर मिशवा, दत्त राम गंगवार, केसरी सिंह मौर्य ,संजीव शर्मा, आमिर खान ,इरशाद मंसूरी, रोआफ अहमद, हरीश गंगवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
– तकी रज़ा,बरेली
15 नवंबर को मुरादाबाद में होने जा रहे कांग्रेस प्रतिज्ञा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
