बरेली। कमिश्नरी सभागार मे मंगलवार को मंडलायुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के वाहनों की पार्किंग के लिए फतेहगंज के पास ट्यूलिया में एनएच के दोनों ओर ट्रक ले बाये का निर्माण कार्य 15 दिनों में पूर्ण करा लिया जायेगा। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप योजना विकसित किये जाने को अधिसूचना का प्रकाशन कराया जा चुका है। इंडस्ट्रियल टाउनशिप की जमीन खरीदने के लिए दर निर्धारण क्रयसमिति का गठन भी कर दिया गया है। जनवरी के अंत तक जमीन खरीदने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया किरामा श्यामा पेपर मिल वाली रोड बनाने की टेंडर प्रकिया चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा और सीबीगंज मे विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि परसाखेड़ा उपकेंद्र पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। ट्रिपिंग की समस्या के समाधान के लिए लाइन मेंटीनेंस व ट्री कटिंग का कार्य कराया गया है। संबंधित क्षेत्रों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप पर क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल और उपकेंद्र स्टाफ के संपर्क नंबर साझा किए गए हैं। हर माह की छह और सात तारीख को मेगा कैंप भी लगाए जा रहे हैं। उद्यमियों ने हर मंगलवार को होने वाले शटडाउन से फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रभावित होने की बात उठाई। इस पर सहमति बनाते हुए शटडाउन के लिए रविवार का दिन तय किया गया। बैठक मे नगर आयुक्त संजीव मौर्य, बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मणिकंडन ए, दीक्षा भण्डारी, ज्ञान प्रकाश, विकास यादव, अजय शुक्ला, गुरप्रीत सिंह, एसके सिंह, मयूर धीरवानी, आशुतोष शर्मा, आरिफ आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
