बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव मे 27 अप्रैल 22 को मजदूरी के रुपये मांगने पर मजदूर की पिटाई लगाकर उसके घर मे आग लगा दी गई थी। इस मामले मे 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी अलीम पेंटिंग का काम करता है। गांव माधोपुर मे ही पड़ोस के इस्लाम व इकरार पुत्र सूखे खां के घर पेंट का काम किया था। उसके मजदूरी के 4300 रुपये बने। कई बार मांगने पर भी वह बादे करते रहे। 27 अप्रैल को वह फिर रुपये मांगने के लिए इस्लाम के घर गया था तो इस्लाम ने फिर वादा कर दिया। जब उसने तुरंत पैसे मांगे तो इस्लाम व इकरार ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। अलीम भाग कर अपने घर मे घुस गया तो वह पीछे से उसके घर मे घुसकर डंडों से पिटाई कर उसके घर मे आग लगा दी। सूचना पर पहुंची 112 भी पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गये। पीड़ित ने थाने मे इस्लाम, इकरार, नाजिम, फैसल व नूरी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 15 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की तो पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। अब पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव