बरेली। बरेली मुरादाबाद शिक्षक सीट के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच तक मतदान हुआ। इसके साथ ही भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर कुल 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने किनारा कर लिया था। परिणाम तीन दिसम्बर को आएंगे। मंगलवार को हुए मतदान में सुबह वोटिंग की रफ्तार जहां काफी धीमी थी वहीं शाम होते-होते यह काफी तेज हो गई। शाम पांच बजे तक पीलीभीत में 74.63 फीसदी मतदान हो गया था। बरेली में 65.81 प्रतिशत, बदायूं में 72.33, शाहजहांपुर में 74.07 प्रतिशत, मुरादाबाद 73.07 प्रतिशत, रामपुर 72.72 प्रतिशत, अमरोहा 83.22 प्रतिशत, संभल 72.95 प्रतिशत, बिजनौर में 72.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन सीट पर 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधायक के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान की धीमी शुरुआत हुई। बरेली के ज्यादातर पोलिंग बूथों पर बहुत कम वोटर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। बरेली के 23 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज पर जरूर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार नजर आई। केडीईएम और जीआईसी बूथ खाली नजर आए। मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बोतल को वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि कई पोलिंग बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग करने वाली टीम के पास सैनिटाइजर नहीं था। पोलिंग बूथों पर मजिस्ट्रेट सुरक्षा इंतजामों को चेक करते नजर आए। बता दें कि बरेली में 36703 वोटर हैं।
शाहजहांपुर में अलग-अलग टीम बनाकर निकले अफसर, वित्त मंत्री बोले-भाजपा की जीत पक्की
शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से शाहजहांपुर के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई। शुरुआती 2 घंटे में बेहद कम मतदान हुआ। केवल 9.62 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा सुबह 8 से 10 के बीच आया है। शाहजहांपुर जिले में कुल 3896 वोट हैं, सुबह 8 से 10 बजे बीच 342 वोट डाले गए। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले। डीएम इंद्रविक्रम सिंह नगर निगम, भावलखेड़ा, उप जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी पुवायां पहुंचे, जहां उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, यहां शुरुआत के 2 घंटे में केवल 19 वोट ही डाले गए थे। तिलहर में 371 मतदाताओं के सापेक्ष सुबह 11 बजे तक 60 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। खुटार में बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 10:50 बजे तक खुटार ब्लॉक मुख्यालय पर बने मतदान केंद्र में पड़े करीब 22 वोट पड़े। जलालाबाद में 124 मतदाताओं के सापेक्ष सुबह 11 बजे तक 35 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। नगर निगम मतदान केंद्र पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करने वालों की लंबी लाइन लग गई। यहां वैसे तो प्रशासन ने दावा किया था कि फेसकवर और सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन दिखा कुछ नहीं। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा भी अपने बूथ पर बैठे दिखाई पड़े। वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों की जीत पक्की है, वह भारी मतों से विजयी होंगे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि हरि सिंह ढिल्लों बिजनौर से लेकर शाहजहांपुर तक भारी मतों से जीत रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 80% वोट हरि सिंह को मिलेंगे। 20 प्रतिशत में बाकी सभी लोग रहेंगे। दोनों ने आखिरी में एक नारा भी लगाया… कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में।।
बरेली से कपिल यादव